पंजाब में बीएसएफ ने आइकोनिक स्थलों पर किया योग, जलियांवाला बाग और वीर अब्दुल हमीद मेमोरियल पहुंचे जवान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 19 जून। पंजाब फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज गुरुवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक स्थलों पर योगाभ्यास किया। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने स्वास्थ्य और सौहार्द का संदेश भी दिया। ये कदम आम लोगों में योग पहुंचाने की कोशिश के तौर पर बीएसएफ की तरफ से उठाया गया। अमृतसर के जलियांवाला बाग और फिरोजपुर के सारागढ़ी स्मारक और वीर अब्दुल हमीद मेमोरियल को चुना गया। इन प्रतिष्ठित स्थलों पर जवानों ने सामूहिक रूप से योग किया। इस दौरान सुबह की शांत फिजाओं में मंत्रोच्चार और योग मुद्राओं की सुंदरता गूंज उठी।

लोगों को स्वस्थ जीवन चुनने के लिए किया प्रोत्साहित

बीएसएफ जवानों ने यह दिखाया कि वे केवल सीमा के प्रहरी नहीं, बल्कि अनुशासित, स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली के प्रेरणास्रोत भी हैं। इस पहल को देखकर आम नागरिकों ने भी सराहना की और बीएसएफ के इस प्रयास को सराहा। बीएसएफ का यह कार्यक्रम न केवल ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को प्रोत्साहित करता है, बल्कि नागरिकों को भी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी