संस्था की ओर से संचालित स्कूलों ने नतीजों में होनहार विद्यार्थी कर रहे नाम रौशन
लुधियाना 11 मार्च। नोबल फाउंडेशन पंजाब में 30 स्कूलों को संचालित कर हजारों जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा-दान प्रदान कर रही है। महानगर में संस्था की दो ब्रांच ढोलेवाल और बिहारी कॉलोनी का रिजल्ट भगवान वाल्मीकि धर्मशाला में घोषित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण चड्ढा, मैनेजिंग डायरेक्टर शिव फोर्जिंग ने की। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि डॉ.मनोज कुमार आईआरएस एडिशनल डायरेक्टर जरनल डीजीजीआई ने की। विशिष्ट अतिथि श्याम सपरा एमडी, फ्रेंड्स रीजेंसी, नरेश धींगान वरिष्ठ दलित नेता, श्रीमती अर्चना शर्मा सीए, श पीके वशिष्ठ, जीएम नाहर ग्रुप, हरजोत सिंह रहे।
पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मैडल पहना उपहार बांटे गए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों को विद्यार्थियों की कॉलेज तक की शिक्षा को जारी रखने की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा शिक्षा ही एक ऐसा धन है, जो कोई भी चोरी नहीं कर सकता है। आप उस कार्य को आसानी से कर सकते हो, जिसके लिए पीढियां से जीवन में कठिनाई सहन कर रहे हो।
धींगान ने कहा कि नोबल फाउंडेशन संस्था बाबा साहेब अंबेडकर जी के सपने को पूरा करके दिखा रही है।
मंच का संचालन संस्था की कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा ने किया। संस्था के फाउंडर राजेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत की सफलता की कुंजी है।
———–