उड़दी-उड़दी : लुधियाना नगर में टेंडर-घोटालों का ‘खेला’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टेंडर के कमीशन में गाड़ियों की बंदरबांट में हो रहे नए खुलासे

लुधियाना 11 मार्च। पंजाब में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाली नगर निगम लुधियाना घपलों-घोटालों के लिए बदनाम है। यह बात दीगर है कि इस निगम में अफसरों-मुलाजिमों के वेतन देने के मामले में कई बार निगम आर्थिक-तंगी का रोना रोती है।

खबरचियों की मानें तो निगम के टेंडरों में लंबे अरसे से ‘सौ-करोड़ी’ खेला हो चुका है। चर्चाओं पर भरोसा करें तो पिछले वेस्ट मैनेजमेंट में खेला करने वाले अफसरों ने अपनी ही ‘मैनेजमेंट’ कर ली थी। इस मामले में अफसरों के बीच दस फीसदी कमीशन की बंटरबांट खूब चर्चा में रही। अब तो चर्चा यह भी है कि टेंडरों के खेल में अब ‘मेमसाब’ को मर्सडीज गिफ्ट करने के अलावा एक और बेशकीमती गाड़ी उस अफसर ने भी ली।

खबरची की मानें तो बंदरबांट में कई अफसरों को भी इनोवा (हाईक्रॉस) गाड़ी मिली हैं। बताते हैं कि किसी अफसर ने मम्मी-पापा को तो कई ने मेमसाब को गाड़ी भिजवाई। अब चर्चा यह भी हो रही है कि आखिर कौन-कौन साब-लोगों के घर गाड़ियां छोड़कर आए। लाख टके का सवाल यह भी है कि आखिर सीनियर अफसर और करप्शन पर झाड़ू फेरने का दावा करने वाले सत्ताधारी पार्टी के नेता इस मुद्दे पर भी मुंह में गुलगुले डालकर क्यों बैठ गए। आम आदमी यही सवाल कर रहा है कि आखिर पंजाब की सबसे कमाऊ-नगर निगम में पोस्टिंग के लिए तमाम अफसर क्यों उतावले रहते हैं।

—————-

Leave a Comment