बस स्टॉप पर अज्ञात युवक की लटकती मिली लाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 18 जून। शेरपुर चौक के पास बस स्टॉप के नजदीक लोहे के एंगल से युवक की लटकती लाश मिली। राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवा दिया है। अभी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के गले के पास रस्सी बंधी थी, पैंट की बेल्ट खुली हुई थी, और पैरों में जूते भी नहीं थे। उसने सफेद टी-शर्ट और नीली पैंट पहन रखी थी। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में जुटी है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के इलाकों में भी सर्च की जा रही है। मामला संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी