मोहाली में किराए के फ्लैट में फर्जी इंटरनेशनल कंपनी चलाने वाले 8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड विदेश में, 30 करोड़ ठग चुके

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 18 जून। मोहाली साइबर क्राइम पुलिस ने किराए के फ्लैट से फर्जी कंपनी बनाकर ऑपरेट करने वाले इंटरनेशनल साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है। शुरुआती जांच में 6 महीने में करीब 30 करोड़ रुपए की ठगी का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन और एक नई स्कॉर्पियो जब्त की गई है। आरोपी खुद को बैंक या रेवेन्यू विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फंसाते थे। गैंग के सदस्य जम्मू-कश्मीर, मुंबई, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल और अरुणाचल प्रदेश से हैं। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

टेरर फंडिंग में फंसने का देते थे डर
ये लोग पहले डेटा इकट्ठा करके ब्लॉक में मैसेज भेजते थे। लोगों को बताया जाता था कि उनके खाते से बिटकॉइन खरीदा गया है। यह बिटकॉइन किसी गैरकानूनी काम में इस्तेमाल हो सकता है। इसे मनी लॉन्ड्रिंग या टेरर फंडिंग में प्रयोग किया जा सकता है। ये लोग खुद को बैंक या राजस्व अधिकारी बताते थे। फिर लोगों को यह सुझाव दिया जाता था कि अगर वे इस बिटकॉइन को गिफ्ट या अन्य चीज़ों में बदलवा लेंगे, तो आसानी से बच सकते हैं। जैसे ही लोग इनकी बातों में आकर अपने अकाउंट की जानकारी इन्हें सौंप देते थे, ये लोग सारा खेल शुरू कर देते थे।

सारे भाषाएं बोलते थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह मोहाली के अलावा किसी अन्य देश से भी संचालित हो रहा था। यह गिरोह पूरी तरह से एक कंपनी की तरह काम करता था। इसमें काम करने वाले लोग अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी भाषा में अच्छी तरह से बातचीत कर सकते थे। सभी की उम्र 25 साल से अधिक थी और वे सभी पढ़े-लिखे ग्रेजुएट थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड स्थानीय डेटा उपलब्ध करवाता था। ये लोग अंतरराष्ट्रीय कॉल्स करते थे और उनका कामकाज शाम 9 बजे से रात 2 बजे तक चलता था।

इंटरनेशनल कॉल करते थे
पुलिस का कहना है कि इनके लैपटॉप से काफी डेटा मिला है। पता चला है कि यह सैलरी का नकद भुगतान करता था। इंटरनेशनल कॉल करते थे। इसके अलावा पुलिस के हाथ कई इनपुट मिले थे। यह पहला मौका नहीं, इससे पहले भी मोहाली पुलिस ने सौ करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा कर कई लोगों को पकड़ा था। लेकिन सभी को बाद में आसानी से जमानत मिल गई थी।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

नशा मुक्त अभियान के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, सामूहिक प्रतिज्ञा एवं ई-शपथ आदि गतिविधियां का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा