चंडीगढ़ : बर्थडे पार्टी में विवाद के दौरान आटो चालक से मारपीट, हो गई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बचाने गए बेटे पर भी हमला, मौली जागरा का मामला

चंडीगढ़ 10 मार्च। यहां मौली जागरा में रविवार रात को एक बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद हमला करने वाले मौके से फरार हो गए।

मौली जागरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जबकि शव को सेक्टर-32 सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। मृतक मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है, जो चंडीगढ़ सैक्टर-26 में लोडिंग के लिए ऑटो चलाता था। मृतक 37 साल के दयोदादीन के बेटे शुभम ने बताया कि वह अपने पिता के साथ पड़ोस में ही एक बच्ची की बर्थडे पार्टी में गए थे। केक कटने के बाद वे खाना खा रहे थे। उसका पिता कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहा था कि पीछे से किसी ने थप्पड़ मारा। पिता ने पूछा तो वे बहस करने लगे। जब वह बीच में पड़कर पूछने लगा कि झगड़ा क्यों कर रहे हो तो मारपीट करने वाले उसे भी गालियां देने लगे और मारा। उसी दौरान कुछ और लोग आए और उसके पिता को पीटने लगे। उसके पिता नीचे जमीन पर गिर गए और मारपीट करने वाले वहां से भाग गए।

शुभम के मुताबिक वह पिता को उठाकर इलाज के लिए पंचकुला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में ले गया। फिर मनीमाजरा के अस्पताल ले आया, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद पिता को सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां रात करीब 3 बजे डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।

————–

 

 

Leave a Comment