आधार द फाउंडेशन ने किया महिलाओं को सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना की मेयर ने अवॉर्ड से नवाजा महिलाओं को

दिनेश मौदगिल

लुधियाना 10 मार्च। महानगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित समागम आधार द फाउंडेशन ने कराया। इस दौरान सिमेट्री रोड़ स्थित इंडियन आइडल अकादमी में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से एक विशेष समारोह कराया गया।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुईं। उनका संस्था के प्रधान रविनंदन शर्मा, प्रिंसिपल सोनिया शर्मा, रमन महाजन, दिनेश, सुखविंदर आदि ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी बेटियों को पढ़ा लिखाकर उनको आगे बढ़ाएं।

 

संस्थान के प्रधान रविनंदन शर्मा ने कहा कि मेयर अपने पद  संभालते ही शहर की नुहार बदलने के उचित कार्य कर रहीं हैं। शहरवासीयों को आगे आकर उनका सहयोग करना चाहिए। समारोह के दौरान मेयर ने अवॉर्डी महिलाओं को सम्मानित किया। जिनमें डॉ. लखवीर कौर फोर्टिस हॉस्पिटल, ऋचा चड्डा इनकम टैक्स विभाग, शुभांगी सिंह, शशि खुल्लर समाज सेविका, ममता वर्मा, गौरी दुरेजा लुधियाना टॉपर मैट्रिक, डॉ.अारती गुप्ता तुली फोर्टिस हॉस्पिटल, रजनी जुनेजा पत्रकार, प्रिया शर्मा और संगीता शर्मा डायरेक्टर सिमरन कॉन्वेंट स्कूल, मीनू कपूर पत्रकार, शैवी जैन,  निशा वर्मा, प्रिंसिपल लीना खुराना, नंदिका भसीन मेकअप आर्टिस्ट, सिमरनजीत कौर, अंशु कपूर कैनेडा,  रमनप्रीत भारद्वाज आदि शामिल हैं। इस अवसर पर समाज पवन ठाकुर, मंगल सिंह औजला, राजवीर सिद्धू भाजपा, रजत शर्मा मेरा बचपन सोसायटी, आशीष गुप्ता ब्रांच मैनेजर एफडीएफसी, अमनदीप सिंह रीजनल मार्केटिंग मैनेजर, संजय शर्मा, सुप्रिया, पलक, हरिंदर, जेना, दिव्य शर्मा आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

————-

Leave a Comment