जालंधर 10 मार्च। सोमवार सुबह जालंधर में टूरिस्ट बस एकदम सामने आई ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से 9 की हालत गंभीर है। बस दिल्ली से जम्मू की तरफ जा रही थी। मृतकों की पहचान जम्मू के रियासी निवासी सुखवंत सिंह और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कुलदीप सिंह, मlछीवाड़ा साहिब के रहने वाले वरिंदर पाल सिंह और जम्मू के रहने वाले सतविंदर सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अचानक ट्रैक्टर आया सामने
पुलिस के मुताबिक अशोक बस सर्विस की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जा रही थी। जब बस भोगपुर के पास पहुंची तो अचानक रोड पर एकदम से ट्रैक्टर ट्रॉली वाला आ गया। इससे पीछे आ रही बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर के बाद जहां ट्रॉली पलट गई, वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और थाना भोगपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
रोड सेफ्टी फोर्स ने किया बचाव
सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। बस के ड्राइवर सुखविंदर और यात्री कुलदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि गुरबदन सिंह, सुनील और करीब 11 यात्री घायल हो गए। इनमें 6 लोगों को जौहल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिंदर पाल सिंह और सतविंदर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हाईवे से साइड में किया।