इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को मिली सिक्योरिटी, अश्लील केंटेंट के कारण अमृतपाल ने दी थी धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 16 जून। अमृतसर में इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को जिला पुलिस ने सिक्योरिटी दे दी है। उसे सुरक्षा के लिए पुलिस ने दो गनमैन दिए है। पुलिस कर्मी 24 घंटे उसके घर के बाहर ही तैनात रहेंगे। दरअसल, डबल मीनिंग कंटेंट के कारण अमृतपाल मेंहरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी हुई है। वहीं बबर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से भी उसे ई-मेल के जरिए थ्रेट आई हुई है। दीपिका की शिकायत पर साइबर सेल थाना में पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। अमृतपाल पहले ही बठिंडा में लुधियाना की इन्फ्लुएंसर कंचन तिवाड़ी उर्फ कमल कौर की हत्या करके उसका शव बठिंडा के आदेश अस्पताल की पार्किंग में उसी की कार में छोड़ दिया था। आरोपी अमृतपाल यूएई में भागा हुआ है।

5 साल से एक्टिव, इंस्टा पर ज्यादा फॉलोअर्स

दीपिका अमृतसर की रहने वाली हैं। 10वीं तक पढ़ाई करने वाली दीपिका मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जिसमें उनके पिता, दादी, भाई और बहन हैं। वह पिछले 5 साल से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है।

मेहरों ने बुलाकर माफी मंगवाई थी

इसी साल मार्च के महीने में लूथरा को धमकी मिली थी। जिसके बाद लूथरा से अमृतपाल मेहरों ने माफी भी मंगवाई थी। इस माफी का एक वीडियो दीपिका ने 26 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था। दीपिका ने बताया कि अमृतपाल ने माफी वाला वीडियो डिलीट नहीं करने को कहा था, इसलिए मैंने अभी तक वो डिलीट नहीं किया है।

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज