सुरक्षा को चुनौती ! बठिंडा में राष्ट्रपति के दौरे से एक दिन पहले केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर लिखे खालिस्तानी-नारे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को आएंगी बठिंडा, यूनिवर्सिटी और एम्स के दीक्षांत समारोह में रहेंगी चीफ-गैस्ट

बठिंडा 10 मार्च। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को पहली बार बठिंडा आएंगी। वह केंद्रीय यूनिवर्सिटी और एम्स के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। उससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को कट्‌टरपंथियों ने केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखने के साथ  एक बैनर भी लगा दिया। प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे से कई दिन पहले संबंधित एरिया में पुलिस-खुफिया एजेंसियां चौकस हो जाता हैं। ऐसे में बठिंडा में खालिस्तानी नारे-बैनर के मामले को बड़ी सुरक्षा-चूक के तौर पर देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत दीवार पर सफेद रंग करा दिया। इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की। हालांकि विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि उनके साथियों द्वारा केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर पोस्टर लगाकर नारे लिखे गए हैं।  सोशल मीडिया पर डाले वीडियो में पन्नू कह रहा है कि राष्ट्रपति के आने से पहले केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर उनके साथियों द्वारा पोस्टर लगाया गया और नारे लिखे गए।

इस बारे में एसएसपी अमनीत कोंडल के मुताबिक पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हु़आ है, लेकिन जांच कर रही है। मंगलवार को केंद्रीय यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति आ रही हैं। उससे पहले वीवीआईपी के आने को लेकर पूरा ट्रैफिक रूट भी प्लान किया गया है। इसके अलावा उक्त एरिया के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बल तैनात है। उसके बावजूद खालिस्तानी समर्थक अपने मकसद में कामयाब हो फरार हो गए।

————

Leave a Comment