शिव कौड़ा
फगवाड़ा 9 मार्च : स्वच्छता अभियान सोसायटी फगवाड़ा रजि. की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर स्थित ब्लड बैंक में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं लेखिका डा. सरला भारद्वाज शामिल हुईं। जबकि विशेष अतिथि के रूप में शहर के मेयर रामपाल उप्पल उपस्थित रहे जो कि संस्था के सदस्य भी हैं। कार्यक्रम के दौरान फगवाड़ा नगर निगम की नवनिर्वाचित 18 महिला पार्षदों को सम्मानित किया गया। सम्मानित पार्षदों में सीता देवी, ममता खोसला, दीपमाला, पिंकी भाटिया,कमलजीत कौर, नीरज, सायरा सेठी, परविंदर कौर, सुनीता हांडा, अमनदीप कौर, गुरप्रीत कौर, अनीता रानी, अनिता कुमारी, वीना रानी, रीना रानी, प्रितपाल कौर तुली, मोनिका चड्ढा, नेहा ओहरी शामिल थीं। सर्व प्रथम सोसायटी के प्रधान आशीष गांधी ने गणमान्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात,फगवाड़ा से कोरियोग्राफर पवन और मुर्तजा के निर्देशन में शिवाय, जशन, कार्तिक, रिधविका, अभिजोत, परमीत कौर आदि बच्चों ने महिला दिवस को समर्पित नृत्य प्रस्तुतियां दी। मैडम सुषमा की प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली। मुख्य अतिथि डा. सरला भारद्वाज ने फगवाड़ा के कुल 50 वार्ड पार्षदों में से 18 महिलाओं के निर्वाचन को लेकर प्रसन्नता जताई और महिला पार्षदों से अपने वार्डों का समूचा विकास करवाने का आह्वान किया। सोसोयटी के चेयरमैन मदन मोहन खट्टर ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह संस्था वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर शहर के विकास और स्वच्छता के लिये काम करेगी। उन्होंने मेयर रामपाल उप्पल के समक्ष शहर की कुछ स्वच्छता से संबंधित समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। मेयर उप्पल ने विश्वास दिलाया कि उनकी प्राथमिकता शहर की सभी समस्याओं को दूर करने की होगी। जिनका समाधान मैरिट के आधार पर किया जायेगा। मेयर उप्पल को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मोनिका बेदी ने किया। कार्यक्रम की सफलता में हेड मास्टर सलून का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पार्षद जसदेव सिंह, सुखदेव सिंह काका, सौरव हांडा, अंकुश ओहरी, गुरदीप सिंह तुली, मुकेश भाटिया, नरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, नरेश कुमार, विवेक चड्ढा रविंदर, पुनीत गुजराल, मोनिका, सीमा, अंजू बाला, रविंद्र सिंह पनेसर, पत्रकार शिव कौड़ा, पूजा पुंज, खुशबू अमरजीत डंग, संदीप चोपड़ा, राजीव शर्मा, कुलविंदर सिंह सैहंबी, हरबंस लाल, नीरज कुमार, चारु दत्त सुधीर, बलवंत बिल्लू,महेंद्र सूद, अशोक शर्मा, विनीत गाबा,पंकज वर्मा, कश्मीरी लाल, जसविंदर बॉबी, नविता छाबड़ा, सुषमा, संतोख, सिमरलीन सिंह धनी, कीरत, सीरत, नीलम, दलबीर सिंह, रीत अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
फोटो:-