एनएचएआई द्वारा नहीं किया जा रहा की स्थाई समाधान
जीरकपुर 09 March : अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर चंडीगढ़ बैरियर से पहले होटल रमाडा के सामने सड़क पर बना हुआ डिवाइड इतना छोटा है कि कोई भी दोपहिया तथा चार पहिया वाहन आसानी से इसके ऊपर से निकल जाता है और ऐसा अक्सर होते हुए देखा भी गया है। यहां पर लोग अपना समय बचाने के चक्कर में जान जोखिम में डालकर इस डिवाइडर को क्रॉस करते रहते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि जीरकपुर की तरफ से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन जो के बड़े फ्लाईओवर के ऊपर से आते हैं वह पूरी तेज रफ्तार से फ्लाई ओवर से नीचे उतरते हैं। इसी दौरान अगर कोई भी वाहन चालक डिवाइडर के ऊपर से क्रॉस करके सड़क के दूसरी तरफ अचानक जाता है तो वह कभी भी किसी ऐसे तेज रफ्तार बड़े वाहन की चपेट में आ सकता है और अपनी जिंदगी से हाथ धो सकता है, लेकिन प्रशासन को इस संबंधी पता होने के बावजूद भी यहां पर कोई ऐसा ठोस प्रबंध नहीं किया गया ताकि लोग इस डिवाइडर को क्रॉस ना करें।
बॉक्स::
ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा डिवाइडर के बीचो-बीच बनवाए जा रहे हैं गहरे गड्ढे :::
इस समस्या के मध्य नजर पिछले महीने जीरकपुर में नए आए ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी पलविंदर सिंह द्वारा इस सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर के बीच में गहरे गड्ढे बनवा दिए गए थे ताकि कोई भी वाहन चालक इस डिवाइडर को क्रॉस ना करें लेकिन किसी द्वारा इन गड्ढे को फिर से भर दिया गया था और डिवाइडर के ऊपर से वहान फिर से निकालना शुरू हो गए थे। जिसे देखते हुए फिर ट्रैफिक इंचार्ज पलविंदर सिंह द्वारा इस डिवाइडर के बीचो-बीच गहरे गड्ढे खुदवाए गए हैं।
बॉक्स:::
क्या कहना है जीरकपुर के ट्रैफिक इंचार्ज पलविंदर सिंह का ::::
इस संबंधी बात करते हुए जीरकपुर के ट्रैफिक प्रभारी पलविंदर सिंह का कहना है कि जब उन्होंने जीरकपुर के ट्रैफिक इंचार्ज के तौर पर कार्यभार संभाला था तो उन्होंने इस डिवाइडर के बीचों-बीच अपने स्तर पर गड्ढे खुदवा दिए थे ताकि वाहन चालक इस डिवाइडर को क्रॉस ना कर सके लेकिन उसके बाद पता नहीं किसने इन गड्ढों को भर दिया। उन्होंने कहा कि अब फिर इस मामले संबंधी एनएचएआई के अधिकारियों को बोल कर फिर से यहां पर गहरे गड्ढे खुदवाए गए हैं ताकि लोग किसी बड़ी सड़क दुर्घटना की चपेट में ना आ जाए।