काउंट-डाउन, 5 दिन बाकी : लुधियाना वैस्ट उप चुनाव में बिट्‌टू के बयान से सट्‌टा-बाजार में आशु के मुकाबले जीवन का बढ़ा भाव !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू ने बीजेपी उम्मीवार जीवन गुप्ता के मुकाबले कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण बताया था नाकाम

लुधियाना, 13 जून। पंजाब की राजनीति की धुरी कहलाने वाले औद्योगिक-महानगर लुधियाना में अब लगातार सियासी-पारा चढ़ रहा है। चर्चा जोरों पर है कि लुधियाना वैस्ट उप चुनाव में फिलहाल प्रमुख उम्मीदवारों पर लोग सट्‌टा भी लग रहे हैं। सट्‌टा-बाजार में कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु के मुकाबले भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता का भाव बढ़ चुका है।

क्यों गिरा आशु का भाव ?

दरसअल केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू लगातार भाजपा प्रत्याशी के हक में प्रचार के दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार पर हमला कर रहे हैं। चर्चाओं पर भरोसा करें तो बिट्‌टू के बयान का सीधा असर सट्‌टा बाजार पर भी पड़ा। नतीजतन सट्‌टा लगाने वालों ने एकाएक पलटी मारते हुए कांग्रेसी उम्मीदवार आशु के मुकाबले भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता की जीत को लेकर बड़े दांव लगाने शुरु कर दिए हैं।

पहले भी चुनावों में हुए सट्‌टे में उलटफेर :

पिछले लोकसभा चुनाव में भी महानगर में सट्‌टा लगाने की जोरदार चर्चा रही थी। तब कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू राजनीतिक-कलाबाजी दिखाते हुए अचानक भाजपा में शामिल हो गए थे। जब बीजेपी ने उनको प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने मुकाबले में पार्टी प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को उम्मीदवार बनाया दिया था। हालांकि वह तब गिदड़बाहा से कांग्रेसी विधायक थे। ऐसे में चर्चा रही थी कि सट्‌टा-बाजार में पहले बिट्‌टू पर बड़े दांव खेले गए थे। फिर अचानक सट्‌टे के खिलाड़ियों ने रिस्क मानते हुए वड़िंग की सियासी-स्थिति मजबूत मानकर उन पर दांव खेल दिया था।

कितना असर पड़ता है नतीजों पर ?

सट्‌टा-बाजार की समझ रखने वालों की मानें तो चाहे क्रिकेट मैच का मामला हो या राजनीतिक-चुनाव, सटोरियों का अपना अलग ही ‘खेल’ होता है। चर्चाओं पर भरोसा करें तो सटोरिए माहौल बनाने में भूमिका निभाते हैं। मसलन, अगर चुनावों के दौरान लोगों के बीच यह मैसेज चला जाए कि उस उम्मीदवार का भाव चढ़ गया है तो एक हद तक वोटरों का झुकाव भी उसी तरफ हो जाता है। कई मौकों पर सट्‌टा बाजार में उम्मीदवारों के भाव के मुताबिक ही चुनावी नतीजे भी सामने आते हैं।

———

 

 

 

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

सूक्ष्म सिंचाई भूजल संरक्षण और आलू उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण: बरिंदर कुमार गोयल मोहाली में आलू की खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्नत और पुनर्निर्मित सभागार का उद्घाटन निविदाओं की समय पर मंजूरी के लिए ई-अनुमोदन पोर्टल का शुभारंभ मान सरकार ने 100 प्रतिशत सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई