बेहद दुखद : कुरुक्षेत्र की अंजू भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारी गईं, शव की शिनाख्त को बेटी हन्नी का डीएनए टैस्ट कराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फिलहाल गुजरात के वडोदरा में रहने वाली अंजू शर्मा अपनी दूसरी बेटी निम्मी से मिलने जा रही थी लंदन

कुरुक्षेत्र, 13 जून। गुजरात के अहमदाबाद में वीरवार को हुए प्लेन क्रैश में हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली महिला अंजू शर्मा की भी मौत हो गई। वह लंदन में रह रही अपनी बेटी निम्मी से ही मिलने के लिए जा रही थीं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव की पहचान के लिए वडोदरा में रह रही उनकी दूसरी बेटी हन्नी का डीएनए टेस्ट कराया है। अंजू का अंतिम संस्कार वडोदरा में ही होगा। करीब 55 साल की अंजू के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और उनकी दो बेटियां हैं। वह कुरुक्षेत्र के रामशरण माजरा गांव की रहने वाली थीं। अंजू फिलहाल गुजरात के वडोदरा में रह रही थीं। प्लेन टेक ऑफ से पहले उन्होंने हरियाणा में अपने बीमार पिता से वीडियो कॉल कर कहा था कि लौटने के बाद मैं मिलने आउंगी। अंजू के माता-पिता को शुक्रवार को ही उनकी मौत के बारे में बताया गया।

मौत से पहले लगाया गीत, आदमी खिलौना है :

प्लेन में बैठने के बाद टेकऑफ से पहले अंजू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगाए स्टेटस में ‘आदमी खिलौना है, आता है, जाता है’ गाने का स्टेटस लगाया था। इसके बाद प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस स्टेटस को देखकर परिवार के लोग कह रहे हैं कि जैसे अंजू को पहले ही आभास हो गया था कि उसे अब इस दुनिया से जाना है। अंजू की बहन निधि ने कहा कि बहन ने मुझे घटना से पहले वीडियो कॉल की थी, लेकिन मैं उठा नहीं पाई। अंजू शर्मा की शादी पटियाला के अलाना गांव के पवन शर्मा से हुई थी। पवन शर्मा वडोदरा के प्लांट में गैस लीकेज बंद करने का काम करते थे। उनकी करीब 4 साल पहले किडनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

———–

 

 

 

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा