ओटीएस के मुद्दे पर वकालत करने वाले एमपी संजीव अरोड़ा अब थामेंगे एमएसएमई की बांह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना वैस्ट उप चुनाव में आप उम्मीदवार अरोड़ा अब एमएसएमई के लिए अलग फोकल प्वाइंट की वकालत करेंगे

लुधियाना 8 मार्च। पंजाब की आम आदमी पार्टी और कारोबारियों के बीच राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा लंबे वक्त से ‘पुल’ का काम कर रहे हैं। सूबे की मान सरकार ने कैबिनेट में ओटीएस की दो स्कीमों को मंजूरी दी तो इसका श्रेय काफी हद तक इंडस्ट्री ने सांसद अरोड़ा को दिया।

अब एमपी अरोड़ा ने औद्योगिक नगरी लुधियाना में कारोबारियों से मुलाकात के दौरान अहम वादा किया। वह अपैक्स चैंबर की ओर से बुलाई मीटिंग में शामिल हुए। इस दौरान वरिष्ठ उद्योगपित अवतार भोगल ने खासतौर पर  एमएसएमई के सामने पेश आने वाली दिक्कतों का मुद्दा उठाया था।

भोगल ने सुझाव दिया कि एमएसएमई के लिए भी अलग फोकल प्वाइंट बनाया जाए। इसके लिए लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने प्रपोजल बनाकर पंजाब सरकार को भेजा था। इस मुद्दे पर सांसद अरोड़ा ने एमएसएमई इंडस्ट्री को भरोसा दिलाया कि इस मामले में गंभीरतापूर्वक राज्य की आप सरकार से तत्काल प्रभाव से बात करेंगे।

————–

 

Leave a Comment