नवजोत सिद्धू का खुलासा, बिग बॉस को मैंने टीआरपी दिलाई, कपिल को इंडिपेंडेंट शो मेरी वजह से मिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 10 जून। पंजाब कांग्रेस के नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा के साथ उनके शो में जोड़ी बनाने से पहले एक वीडियो जारी कर कई पुरानी यादों को ताजा किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में सिद्धू ने कहा है कि सलमान खान के शो बिग बॉस को उन्होंने TRP दिलाई। इसके अलावा सिद्धू ने बताया- कलर्स चैनल के पूर्व सीईओ राज नायक मुझसे काफी खुश थे। इसलिए, उन्होंने कपिल शर्मा को इंडिपेंडेंट शो देने से पहले शर्त रखी थी कि यदि मैं उस शो में जज बनकर जाऊंगा तो ही वह शो कपिल शर्मा को मिलेगा। जब कपिल ने मुझे यह बात बताई तो मैं मान गया और हमने तगड़ा शो बनाया। बता दें कि नवजोत सिद्धू की करीब 6 साल बाद कपिल शर्मा के शो में वापसी हो रही है। सिद्धू को 2019 में हुए पुलवामा हमले के दौरान विवाद में घिरने के बाद शो छोड़ना पड़ा था। अब वह इस शो में अपनी वापसी को घर वापसी बता रहे हैं।

सांसद बनने के बाद शो का ऑफर मिला

सिद्धू ने बताया कि जब वह 2004 में सांसद बने, तब प्रोड्यूसर दीपक धर उनके पास आए और एक कॉमेडी शो का प्रस्ताव रखा। सिद्धू ने कहा- वह शो का नाम द ग्रेट इंडियन कॉमेडी चैलेंज रखना चाहते थे। तब मैंने शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सुझाया। मुझे नहीं पता था कि यह सिलसिला इतना लंबा चलेगा।

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज