‘युद्ध नशेआं विरुद्ध’ में जीत हासिल करने तक चैन से नहीं बैठेंगे : अरोड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सूबे के मंत्री अमन अरोड़ा ने नशा तस्करों को दी चेतावनी, पुलिस को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट

लुधियाना 6 मार्च। सूबे के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने गुरुवार को घोषणा की कि पंजाब सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक कि राज्य से नशाखोरी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती है। उन्होंने ‘युद्ध नशेआं विरुद्ध’ कार्यक्रम के तहत यहां पुलिस लाइन में सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उनके साथ राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा भी मौजूद थे। नशाखोरी से निपटने को गठित पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी के मेंबर मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार नशा तस्करों को सख्ती से कुचल देगी। उन्होंने जोर दिया कि या तो ड्रग तस्कर खुद को सरेंडर कर दें या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। साथ ही पंजाब पुलिस पर भरोसा जताते कहा कि ड्रग समस्या को खत्म करने में मदद करना सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से ड्रग तस्करी से निपटने के प्रयासों में पुलिस का समर्थन करने का आह्वान किया।

अरोड़ा ने यह भी कहा कि पुलिस को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने और समाज को नशीले पदार्थों से मुक्त करने के लिए पूरी छूट दी गई है। इस मौके पर विधायक सर्वजीत कौर माणुके, राजिंदर पाल कौर छीना, दलजीत सिंह ग्रेवाल, अशोक पराशर पप्पी, कुलवंत सिंह सिद्धू, मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, जगतार सिंह दयालपुरा, मेयर इंद्रजीत कौर, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़ ने भी नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन कपूर अस्पताल को आधुनिक नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र में अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी तैयार कर रहा है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी लुधियाना ग्रामीण पुलिस डॉ. अंकुर गुप्ता और खन्ना एसएसपी ज्योति यादव ने कैबिनेट मंत्री को विस्तार से बताया कि अब तक नशा तस्करों की सैकड़ों करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। उनके अधिकार क्षेत्र में अवैध कब्जों को भी ध्वस्त किया जा चुका है। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार मोहिंद्रा ने यह भी बताया कि जिले में 46 ओओएटी सेंटर हैं और इनमें रोजाना 20-40 मरीजों की ओपीडी होती है।

————

Leave a Comment