बीजेपी सरकार के खिलाफ लंबित मांगों को लेकर दिया धरना
पंचकूला 6 मार्च। यहां सेक्टर-5 धरनास्थल पर गुरुवार को पूरे हरियाणा से दो हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी वर्कर्स ने धरना लगाया। उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर सूबे की सैनी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की राज्य प्रधान कमलेश रानी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ इस दौरान जमकर रोष जताया। उन्होंने बताया कि हमारी लंबित मांगों पर सरकार कोई काम नहीं कर रही है। लंबित मांगों में सरकारी कर्मचारी का दर्जा, 2018 में 1500 रुपये भत्ता वर्कर और हेल्पर को 750 रुपये का भत्ता बढ़ाना था। इस अभी तक नहीं बढ़ाया गया। इस दौरान फरीदाबाद की आंगनवाड़ी वर्कर मंजू की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्हें सेक्टर 6 अस्पताल ले जाया गया। जिसके चलते प्रदर्शनकारियों में रोष फैल गया।