चंडीगढ़ : कलेक्टर रेट बढ़ाने अब सिटी-ब्यूटीफुल में मकान खरीदना और मुश्किल होगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों में फैला रोष चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से जारी नए कलेक्टर-रेट को लेकर

चंडीगढ़/यूटर्न/6 मार्च। यूटी प्रशासन की तरफ से जारी नए कलेक्टर रेट का विरोध शुरू हो गया है। प्रॉपर्टी डीलर्स का कहना है कि पहले से ही महंगे चंडीगढ़ में अब आम आदमी के लिए घर खरीदना और मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में समाज का हर वर्ग विरोध पर उतरने को राजी है।

गौरतलब है कि गांववासियों से लेकर हाउसिंग सोसाइटियों में रहने वाले लोग भी इस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं। दरअसल चार साल बाद प्रशासन ने कलेक्टर रेट में बड़ा बदलाव किया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि की कीमत तीन से चार गुना तक बढ़ गई है। जबकि सेक्टर-एक से 12 तक में रेट डेढ़ गुना तक बढ़ाए गए हैं। इससे पहले 2021 और 2017 में कलेक्टर रेट संशोधित किए गए थे। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।

जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया फेज-वन और टू का रेट 62,599 रुपये प्रति वर्ग गज से बढ़कर 83,100 रुपये प्रति वर्ग गज कर दिया गया है। जो करीब 32.7 फीसदी की वृद्धि है। ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर रेट में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। आबादी वाले हर क्षेत्र में दरें 12,870 से बढ़ाकर 53,600 रुपये कर दी गई हैं, जो 316 फीसदी की वृद्धि है। ग्रामीण व्यावसायिक क्षेत्र में दर 26,770 रुपये से बढ़कर 1,44,100 रुपये प्रति वर्ग गज हो गया है, जो 438 फीसदी की भारी बढ़ोतरी है। प्रशासन ने इस पर 20 मार्च तक जनता से राय मांगी है। लोग ईमेल dc-chd@nic.in करके या डीसी ऑफिस में जाकर भी सुझाव व आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।

चिराग अग्रवाल, सदस्य, लेबर ब्यूरो सोसाइटी, सेक्टर-49 के मुताबिक सोसाइटी फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर का पुराना रेट 4500 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट था, जिसे 9650 रुपये कर दिया। फर्स्ट फ्लोर 4050 की जगह 10220 और बाकी के फ्लोर के रेट भी काफी ज्यादा बढ़े हैं। इस बढ़ोतरी से कैटेगरी-ए ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के ऊपर अनअर्न्ड इंक्रीज पहले करीब 13 लाख रुपये लगता था, वह अब 36 लाख लगेगा। यह सोसाइटी फ्लैट मालिकों के साथ धोखाधड़ी है। इसका विरोध करेंगे।

————–

Leave a Comment