अमृतसर 6 मार्च। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और आईएसआई के सक्रिय सदस्य लाजर मसीह को यूपी के कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया है। लजार मसीह, कुलविंदर का बेटा और गांव कुर्लियान, थाना रामदास, जिला अमृतसर, पंजाब का निवासी है, जो पिछले साल बटाला पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। लजार मसीह के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर और एक विदेशी पिस्तौल बरामद की गई है। वह जर्मनी स्थित बीकेआई के सदस्य स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के निर्देश पर काम कर रहा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सीधे संपर्क में था।
पंजाब में करवा रहे धमाके
स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी पाकिस्तान स्थित बीकेआई के सरगना हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित बीकेआई के सदस्य हैप्पी पासियां का करीबी सहयोगी है। हैप्पी पासियां और जीवन फौजी, दोनों वही आतंकी हैं जो पिछले कुछ महीनों से पंजाब में पुलिस थानों और पुलिसकर्मियों के घरों पर लगातार धमाके कर रहे हैं।
डेरा बाबा नानक के मेडिकल स्टोर पर चलाई थी गोलियां
लाजर मसीह बीते साल ही पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उसे 23 अक्टूबर 2024 के दिन डेरा बाबा नानक के मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस घटना में स्टोर मालिक घायल हो गया था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया, लेकिन लाजर मसीह पुलिस कस्टडी से भागने में कामयाब हो गया था। तभी से ये पुलिस की गिरफ्त से फरार था।