Listen to this article
जीरकपुर 04 March : एक महिला को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब जब शादी करने का समय आया तो नौजवान मुकर गया, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने रेहमत सिद्धू निवासी जालंधर खिलाफ रेप की धाराओं तहत केस दर्ज करके आगामीं जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बतायाक कि रेहमत से मुलाकात के बाद दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी, जो प्यार में बदल गई और रेहमत ने महिला से शादी करने का वादा करते हुए जीरकपुर में रहकर महिला से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दूसरी ओर, महिला ने जब रेहमत से शादी करने की बात कही तो रेहमत शादी से मुकर गया और काफी समझाने के बाद जब रेहमत नहीं माना तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवा दी।