डेराबस्सी 04 March : नगर परिषद के तहत एसबीपी हाउसिंग पार्क सोसाइटी में मन्नत टावर के पीछे श्री शिव शक्ति मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने पर इसमें तीन दिवसीय धार्मिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन मंदिर इमारत के शुभारंभ के लिए वार्ड के पार्षद एडवोकेट विक्रांत पवार विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने पर समिति के तमाम परिवारों को हार्दिक बधाई दी उन्होंने बताया कि मंदिर की बगल में गुरुद्वारा साहिब का भी निर्माण किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रधान बीके मिश्रा ने बताया कि अगले दो दिनों में मंदिर में मूर्ति स्थापना का प्रोग्राम रखा गया है इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके एसबीपी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राहुल मलिक, वीर सिंह, एमएस वालिया, जीसी सैनी, राधेश्याम, परमजीत, मनीष सैनी, नारायण पात्रो, एनके मदान के अलावा महिला कीर्तन मंडली की सदस्याएं भी हाजिर थीं जिन्होंने अपने कीर्तन से संगत को निहाल किया।
फोटो सहित
डेराबस्सी003: एसबीपी हाउसिंग पार्क में नवनिर्मित शिवशक्ति मंदिर का शुभारंभ