लगाया इलजाम, शिक्षा मंत्री बैंस ने उनकी जायजा मांगें नहीं मानीं, बैठक के वादे पूरे नहीं
जगरांव, 4 मार्च। यहां डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के शिक्षकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बैठक में किए वादों को पूरा नहीं किया।
इस मामले में संगठन के नेता हरजीत सिंह और दविंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में शिक्षकों ने कई मांगें रखीं। इनमें ईटीटी से मास्टर कैडर की पदोन्नति का मुद्दा शामिल है। साथ ही मास्टर कैडर के लेक्चररों को उनके जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की गई। शिक्षकों ने पीटीआई और आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों के लिए नए स्टेशन चुनाव की मांग भी रखी। वित्त विभाग के वेतनमान संबंधी आदेशों को वापस लेने की मांग की गई। कंप्यूटर शिक्षकों और सह शिक्षकों के नियमितीकरण का मुद्दा भी उठाया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से 37 तरह के भत्ते जारी नहीं किए जा रहे हैं। पेंशनर्स फ्रंट के अध्यक्ष अशोक भंडारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों को बड़े पैमाने पर संघर्ष करना होगा। सहयोगी अध्यापक नेता करमजीत कौर ने स्थायीकरण के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
————–