दिल्ली विस चुनाव हारी आप ने पंजाब में बदली रणनीति !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम मान ‘एक्शन-मोड’ पर, उठाए कई अहम कदम

चंडीगढ़ 4 मार्च। तीन बार लगातार सत्ता पर काबिज रही आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का बड़ा असर पंजाब तक देखने को मिल रहा है। सियासी-जानकारों की मानें तो आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का मिजाज भांपते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बदली रणनीति के तहत ‘एक्शन-मोड’ पर हैं। अब किसी खास वोट-बैंक की बजाए मान सरकार समाज के सभी वर्गों पर फोकस करने लगी है।

हड़ताली-तहसीलदारों को सीएम की चेतावनी, छुट्‌टी मुबारक मगर…! लुधियाना वैस्ट के तहसीलदार जगसीर सिंह और अन्य के खिलाफ बीते दिनों विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में सभी तहसीलदार सामूहिक छुट्‌टी पर चले गए। उन्होंने शुक्रवार तक काम ना करने का फैसला किया है। वहीं, सीएम भगवंत मान ने बाकायदा सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी है कि तहसीलदारों को सामूहिक छुट्‌टी मुबारक। अब लोग तय करेंगे कि छुट्‌टी के बाद वह कहां जॉइन करेंगे। वहीं, सीएम मान ने खरड़ समेत कुछ अन्य तहसीलों का दौरा करने का भी ऐलान किया।

लुधियाना में लगा दिए एक्टिंग-तहसीलदार : डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने लुधियाना की सभी तहसीलों में एक्टिंग-तहसीलदार तैनात कर दिए हैं। जाहिर तौर पर डीसी ने यह कदम सीएम मान के ताजा बयान के बाद उनके ‘हुक्म’ पर अमल करते हुए उठाया है।

किसानों को बड़ा झटका दिया सीएम ने, कई नेता अरेस्ट ! संयुक्त किसान मोर्चा के 5 मार्च को चंडीगढ़ में होने वाले प्रदर्शन से पहले पंजाब पुलिस ने मंगलवार को किसानों पर एक्शन लिया है। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल समेत कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, किसान मजदूर मोर्चा  के नेता दिलबाग सिंह गिल को घर में नजरबंद किया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस संगरूर में भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर उगराहां के घर भी पहुंची थी, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं थे। यहां काबिलेजिक्र है कि कल किसान नेताओं से मीटिंग के दौरान सीएम मान उनके अड़ियल रवैये से भड़क गए थे। जबकि सीएम मान का तर्क था कि किसान आंदोलन से पंजाब का आर्थिक नुकसान हो रहा है। सीधेतौर पर उनका नरम-रुख कारोबारियों के प्रति नजर आया।

ओटीएस स्कीम को मंजूरी दे कारोबारी खुश किए : सीएम भगवंत मान ने गत दिवस ही पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के दौरान ओटीएस स्कीम को मंजूरी दी। जिसे सीधे तौर पर सूबे की आप सरकार की बदली रणनीति माना जा रहा है। सियासी-जानकारों की नजर में मान सरकार अब कारोबारी वर्ग को भी साधने में जुट गई है।

———–

 

 

 

Leave a Comment