बीएसपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा : मोना मिश्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी — 3 मार्च, लखनउ। विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने दावा किया है कि बहुजन समाज पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। उन्होंने सपा के साथ सीट शेयरिंग पर कहा है ​कि पुराने फार्मूले पर सीट बंटवारा होगा। वहीं भाषा विवाद पर पीएम मोदी की चुटकी लेते हुए आराधना मिश्रा ने सवाल पूछा है कि सीएम स्टालिन को पीएम ने कौन सी भाषा में बधाई दी है यह देश जानना चाहता है।

कांग्रेस की बदली रणनीति के तहत अब वह उन क्षेत्रीय दलों को घास नहीं डाल रही है जो चुनाव के समय उसका साथ नहीं देते हैं। राहुल गांधी के बयान के बाद यूपी से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता मोना मिश्रा ने भी मायावती के राजनीतिक अस्त्तिव पर सवाल उठाये हैं। बीएसपी के राजनीतिक वारिस आनंद के उपर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए आराधना मिश्रा ने कहा है कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के भीतर घमासान है और हर कोई मायावती की जगह लेने के लिए अतुर है।

हाल हीं में ​घटित भाषा विवाद के बाद उन्होंने सवाल पूछा है कि पीएम मोदी ने सीएम स्टालिन को जन्म दिन की बधाई कौन सी भाषा में दी है। गौरतलब है कि बीजेपी हिंदी भाषा पर दिये गये स्टालिन के बयान पर कांग्रेस को घरेने की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment