उत्तरांचल सभा, डेराबस्सी के प्रधान बने जगदीश प्रसाद सेमवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 2 March : रविवार को उत्तरांचल सभा, 621, डेराबस्सी के चुनाव श्री बद्रीनाथ मंदिर गली नंबर 4, भगत सिंह नगर डेराबस्सी में सत्य प्रसाद उनियाल की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इसमें जगदीश प्रसाद सेमवाल को प्रधान और अनुसूया प्रसाद डोभाल को चेयरमैन बनाया गया। अन्य पदाधिकारियों में केआर मठपाल को वरिष्ठ उपप्रधान, जितेंद्र सिंह नेगी को उपप्रधान, जीएन चमोली को महासचिव, अर्जुन सिंह रावत को कोषाध्यक्ष, धनंजय नेगी को सांस्कृतिक सचिव चुना गया। चेयरमैन डोभाल ने सर्वसम्मति से निवार्चन पर सबका धन्यवाद किया जबकि प्रधान जगदीश प्रसाद सेमवाल ने साथ मिलकर सभा के प्रति सच्ची निष्टा के साथ कार्य करने का वचन दिया।

Leave a Comment