Listen to this article
गुस्ताख़ी माफ़ 2.3.2025
धंधे से करना दग़ा, बात नहीं है ठीक।
गुप्त लूट की योजना, हुई किस तरह लीक।
हुई किस तरह लीक, पुलिस ने आ धमकाया।
क़ाबू आये चार, पांचवां हाथ न आया।
कह साहिल कविराय, बने क्यों ऐसे अंधे।
मीटिंग खुफिया रहे, तभी चल पाते धंधे।
प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल