आप सरपंच ने खुद को मारी गोली, खुदकुशी से पहले फेसबुक पर गजल की पोस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फिरोजपुर 1 जून। फिरोजपुर में सरपंच और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता जशन बावा ने शकी हालातों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले जशन बावा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बैकग्राउंड में हिंदी गजल जब मेरी अर्थी उठा के चलेंगे मेरे यार लगाई हुई थी। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यह पूरी घटना गुरुहरसहाय कस्बे के तरिडा गांव की है। बता दें कि इसी साल आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

डेराबस्सी नगर परिषद में गलीनालियों के निर्माण के सिविल वर्क में अनियमितताएं बरतने के आरोप में डेराबस्सी के एक निर्माण ठेेकेदार के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है। एमएलए कुलजीत रंधावा के निर्देशों से डेराबस्सी नप के ईओ रवनीत सिंह की शिकायत पर बीएनएस 316(5), 324(3) और 326(बी) के तहत दि गोपाल कॉपरेटिव सोसाइटी के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी सोसाइटी के खिलाफ जीरकपुर में भी इसी आरोप में एक और शिकायत विचाराधीन है।