‘क्शन-मोड’ पर पंजाब पुलिस, सोनू खत्री गैंग के दो गुर्गों का किया एनकाउंटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपियों ने पुलिस को देखकर चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में दोनों जख्मी हुए

जालंधर 2 मार्च। पंजाब पुलिस इन दिनों ‘एक्शन-मोड’ पर है। जालंधर में सिटी पुलिस की टीम ने रविवार सुबह गैंगस्टर सोनू खत्री के दो गुर्गों का एनकाउंटर कर दिया। दोनों बमदाशों को गोलियां लगी हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर की नई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के आने के बाद उनकी देखरेख में टीम ने यह पहला एनकाउंटर किया है। सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा यह कार्रवाई सुच्ची पिंड श्मशान घाट के पास की गई। इस कार्रवाई में जख्मी दोनों बदमाशों पर कई एफआईआर दर्ज हैं। जो कि पिछले काफी समय से छिप रहे थे।

बताते हैं कि जालंधर सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज की टीम ने दोनों गैंगस्टरों को ट्रैक किया। फिर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को बताकर सुबह एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के अनुसार, सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि उस जगह पर गैंगस्टरों की मूवमेंट है। सूचना के आधार पर टीम ने रेड कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की कोशिश की। मगर आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोली चला दी। जिसमें पुलिस मुलाजिम बाल-बाल बच गए। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टरों पर गोली चलाई। दोनों जख्मी हुए हो गए। घटनास्थल पर करीब दस गोलियां आमने-सामने चलने की जानकारी सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार जख्मी हुए दोनों गैंगस्टरों से पुलिस ने दो सोफिस्टिकेटेड हथियार बरामद किए हैं। सुबह सीआईए स्टाफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उस जगह सोनू खत्री गैंग के कुछ गुर्गों की मूवमेंट हुई है। जो कि पंजाब में बड़ी वारदात करने की फिराक में है। टीम आरोपियों का पीछा कर रही थी कि आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस के मुलाजिमों को मामूली चोटें आईं। वहीं, एनकाउंटर में जख्मी बदमाशों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जख्मी बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य हथियारों की बरामदगी भी पुलिस करेगी।

————

Leave a Comment