नारनौल जिला प्रशासन ने बिना ई-रवाना रोड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा, 2.15 लाख रुपए लगाया जुर्माना
चंडीगढ़, 1 मार्च : हरियाणा खनन एवं भू विज्ञान विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन तथा खनिज परिवहन को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नारनौल जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव दताल के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली को बिना ई-रवाना रोड़ी ले जाते पकड़ा। इस पर लगभग 2.15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
खनन विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन विभाग, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त टीम शनिवार को नांगल चौधरी क्षेत्र में गस्त पर थी। इसी दौरान नांगल चौधरी से बहरोड़ रोड़ पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान की तरफ जा रहा था। टीम ने इसे मौके पर ही पकड़कर कागजात चैक किया। इस दौरान पता चला कि यह बिना ई-रवाना के ही रोड़ी का परिवहन कर रहा था। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 2.15 लाख रुपए की जुर्माना कार्रवाई शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि यह टीम लगातार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात गस्त कर रही है। अवैध खनन अथवा खनिज के अवैध परिवहन के मामलों पर टीम लगातार प्रभावी तरीके से कार्रवाई कर रही है।