पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, सिंबल पोस्ट से दबोचा, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 30 मई। सुरक्षा एजेंसियों ने पठानकोट भारत-पाक सीमा के पास बमियाल सेक्टर में सिंबल पोस्ट से एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सुबह पकड़ा गया। सूत्रों से पता चला है कि उसे फिलहाल नारनोट जैमल सिंह थाने में रखा गया है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वह वहां से कैसे आया। हालांकि, अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने से ही देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है। इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से घुसपैठिए को पकड़ा है। जवानों को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो उसे तुरंत सीमा से दबोच कर पूछताछ की।पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि आखिर वह इस एरिया में क्या कर रहा था। उसे किस काम के लिए यहां पर भेजा गया था।

2016 में हुआ था आतंकी हमला

पठानकोट सेना के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि यहाँ एक एयरबेस स्टेशन है। इस स्टेशन को हमेशा ही नुकसान पहुँचाने की कोशिश में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगा रहता है। पहलगाम में हुई घटना के बाद जब भारतीय सेना ने सिंदूर ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को निशाना बनाया, तब भी पाकिस्तान की सेना ने एयरबेस स्टेशन को अपना निशाना बनाया था। इस दौरान कुछ नुकसान भी हुआ था। 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान