नवीन गोगना
चंडीगढ़, 28 March : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने एनएच-9 डबवाली से हिसार तक खराब पड़ी लाइटें और कुछ स्थानों पर लाइट का प्रबंध करने व संकेतक लगवाने के लिए केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी को पत्र लिखते हुए कहा है कि लाइट और संकेतक के अभाव में वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है, गलत दिशा में जाकर उन्हें भटकना पड़ता है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा है कि हिसार-सिरसा चारमार्गीय एनएच-9 पर फतेहाबाद नगर स्थित है जब यात्री हिसार से फतेहाबाद और फतेहाबाद से सिरसा की ओर प्रवेश करता है इस मार्ग पर पहली बार आने वाले यात्रियों खासकर रात में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इन दोनों ही स्थानों पर न तो लाइट का कोई प्रबंध है और न ही किसी प्रकार के संकेतक लगाए गए है। ऐसे में सिरसा आने वाले यात्री वाहन डबवाली की ओर चला जाता है और फतेहाबाद आने वाले वाहन भी गलत दिशा में चले जाते हैं। इसके अतिरिक्त हिसार से डबवाली के बीच मुख्य-मुख्य कस्बों और गांवों के पास 41 किमी लंबा नाला बनाया गया है जिस पर 61 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है, नाले का स्लैब टूटने के कारण वह वर्तमान में अनुपयोगी है, बरसाती पानी की निकासी न होने पर करोडों रुपये की बरबादी हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
सांसद कुमारी सैलजा ने पत्र में लिखा है कि एनएच-9 पर अनेक स्थानों पर लाइटें बंद पड़ी है, गांव मोरीवाला, भावदीन, डिंग मोड, गिल्लाखेडा, ढाणी चानन, दरियापुर, फतेहाबाद बाइपास, रतिया बाइपास, भूना बाइपास, बडोपल, धांगड, खाराखेडी, अग्रोहा आदि स्थानों पर यात्रियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में उनकी ओर से 12 दिसंबर 2024 को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया था। जिसके जवाब में कहा गया था कि हिसार-डबवाली खंड पर 2622 स्ट्रीट लाइटें स्थापित की और प्रकाश व्यवस्था चालू कर दी गई हैं जबकि वास्तविक स्थिति में स्ट्रीट लाइटें अभी तक खराब पड़ी है। सांसद कुमारी सैलजा ने अनुरोध किया है कि इस बारे में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और दुघर्टनओं को रोका जा सके।