निर्माण कर्ता ने पीने वाले पानी की पाइपलाइन तोड़, पहुंचा सरकारी संपत्ति को नुकसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

3 दिन से पीने वाले पानी के लिए परेशान हो रहे हैं ममता एनक्लेव के लोग

 

जीरकपुर 1 March : ढकोली क्षेत्र में ग्रीन सिटी वाली 65 फीट रोड पर एक बिल्डर द्वारा पिछले कुछ दिनों में से बेसमेंट की खुदाई की जा रही है। उसे खुदाई के दौरान 25 फरवरी को वहां पर से गुजरती पीने वाले पानी की सप्लाई की पाइपलाइन टूट गई जिसको बिल्डर द्वारा प्लग लगाकर बंद कर दिया गया, जिससे आगे ममता एनक्लेव तथा उसके आसपास के कुछ घरों तथा दुकानों में पीने वाले पानी की सप्लाई बंद हो गई। लोगों ने परेशान होकर नगर कौंसिल अधिकारियों को इस संबंधित शिकायत की अधिकारियों द्वारा उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। जल आपूर्ति के लिए लोगों द्वारा पानी के टैंकर मंगवाकर अपना काम चलाना शुरु किया गया और इस संबंधी सूचना आम आदमी पार्टी के वार्ड 6 के प्रभारी मुकेश सेन को दी जिन्होंने भी बार-बार अधिकारियों को इस संबंधी शिकायत की इसके बाद 27 फरवरी रात को पता चला के यह पाइप बिल्डर द्वारा तोड़ दी गई है जिसकी शिकायत उन्होंने नगर कौंसिल अधिकारियों को की।

बॉक्स ::::

क्या कहना है आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रभारी मुकेश सेन का ::::

आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 6 के प्रभारी मुकेश सेन का कहना है कि लोगों को पीने वाले पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है क्योंकि एक बिल्डर द्वारा इस पाइप को तोड़कर उसके आगे पलक लगाकर उसे बंद कर दिया गया था जिसके कारण लोगों को पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बिल्डर के खिलाफ पुलिस को शिकायत करके उसे पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज होना चाहिए। मुकेश सेन ने कहा कि मैं इस संबंधी बार-बार वाटर सप्लाई विभाग के के सबनीत को बार-बार फोन कर रहा हूं और क्षेत्र निवासियों द्वारा भी बार-बार उन्हें फोन किए जाते हैं लेकिन उन्होंने अपनी ड्यूटी को ना समझते हुए किसी का भी फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि इस संबंधी भी वह कार्यकारी अधिकारी को शिकायत करेंगे क्योंकि पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी जेई सवनीत सिंह जेई की ही है।

बॉक्स ::

क्या कहना है बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ का :::

इस संबंधी बात करते हुए नगर कौंसिल जीरकपुर के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ ने कहा के शिकायत मिलने के बाद कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया द्वारा मौके पर जाने की मेरी ड्यूटी लगाई गई थी मैं जब मौके पर जाकर देखा तो लोगों ने अपनी अपनी की समस्या संबंधी बताया।

 

उन्होंने कहा कि पानी संबंधी समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी नगर कौंसिल के जेई सावनीत सिंह की है। मैंने तो सिर्फ यही देखना है कि जो यह निर्माण कार्य अथवा खुदाई की जा रही है वह सही है कि नहीं इसके लिए मैंने बिल्डर को नक्शे लेकर दफ्तर आने के लिए बोल दिया है दूसरी और बिल्डर को यह भी बोल दिया गया है कि इस पाइप को दोपहर के 2:30 तक ठीक करवा दिया जाए। जिक्र योग्य है कि खबर लिखे जाने तक रात के करीब 7:30 बजे तक बिल्डर द्वारा उसे पाइप को ठीक नहीं करवाया गया है।

Leave a Comment