न्यूज इंपैक्ट : सीएम ने दो घंटे में कार्रवाई के दिए आदेश, देर रात तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, तस्कर दंपति समेत 3 गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना के गांव नारंगवाल में महिला तस्कर द्वारा सरपंच को धमकाने का मामला

लुधियाना 28 फरवरी। लुधियाना के डेहलों के नजदीक पड़ते गांव नारंगवाल में एक महिला तस्कर कुलबीर कौर द्वारा सरपंच मनजिंदर सिंह मनी ग्रेवाल को सरेआम नशा बेचने की धमकी दी गई थी। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इस मामले को यूटर्न टाइम अखबार द्वारा प्रमुख्ता से प्रकाशित करते हुए पंजाब सरकार के ध्यान में लाया गया। जिसके बाद सीएम भगवंत मान की और से खुद मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तस्करों पर दो घंटे के अंदर अंदर कार्रवाई करने की बात कही। जिसके चलते देर रात पुलिस व जिला प्रशासन की अगुवाई में नशा तस्कर कुलबीर कौर के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। आरोप है कि कुलबीर कौर और उसका पूरा परिवार नशा तस्करी के मामले में शामिल है। जिसके चलते यह प्रॉपर्टी भी ड्रग मनी से बनाई गई है। इसी के तहत टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

तस्कर दंपति औक एक युवक गिरफ्तार
यूटर्न टाइम अखबार की और से मुद्दा उठाया था कि पहले पुलिस द्वारा मामले में ढ़ीली कार्रवाई की गई है और सिर्फ धमकी का पर्चा दर्ज किया गया था। लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने नशा तस्कर कुलबीर कौर और उसके पति बलवंत सिंह काका को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा गांव के एक अन्य युवक तनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों तस्करी करते थे।

सीएम मान ने कहा डट्‌टे रहो, कोई जरुरत हो तो बताए
वहीं वीरवार रात को सरपंच मनी ग्रेवाल को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल उठाने पर पता चला कि सीएम भगवंत मान लाइन पर थे। जिन्होंने सरपंच से मामले की पूरी जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने मात्र दो घंटे में एक्शन लेने का आश्वासन दिया। जिसके बाद तस्करों के घर पर बुलडोजर चला। हालांकि शुक्रवार सुबह फिर सीएम मान ने सरपंच मनी को कॉल की। जिसके बाद उन्हें कहा कि इसी तरह तस्करों के खिलाफ डट्‌टे रहेो, कोई जरुरत हो तो उन्हें बताया जाए। जिसे देख लगता है कि अब सरकार नशा तस्करों को बख्शने के मूड़ में नहीं है।

Leave a Comment