जगरांव : पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम तेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हेरोइन, नशीली गोलियों समेत दो महिलाओं सहित 8 काबू

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 27 फरवरी। जिला देहात के नए एसएसपी डॉ.अंकुर गुप्ता की अगुवाई में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। जिसके तहत अलग-अलग मामलों दो महिलाओं समेत आठ लोगों को हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक थाना सदर रायकोट की पुलिस ने चैकिंग के दौरान करमजीत सिंह काला निवासी गांव राशिन को 40 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। उस पर इसी थाने में नशा तस्करी के तीन मामले पहले भी दर्ज हैं। दूसरे मामले में सिटी रायकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रदीप सिंह निवासी मोहल्ला गुरु नानकपुरा को 55 नशीली गोलियों के साथ और मनी उर्फ ​​रूरदा निवासी मोहल्ला कच्चा किला को 60 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।

इसी तरह, तीसरे मामले में सुधार थाना की पुलिस ने चैकिंग के दौरान गुरपिंदर सिंह हनी निवासी न्यू आबादी अकालगढ़ सुधार को 10.6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। चौथे मामले में थाना सदर जगराओं की पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविदीप सिंह रवि निवासी गांव रूमी को 140 नशीली गोलियों व हरजीत सिंह जीती पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी गांव सिधवां कलां को 190 नशीली गोलियों व एक ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया।

उधर, थाना सिधवां बेट की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव अकूवाल निवासी दर्शना कौर को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार दर्शन कौर के खिलाफ सिधवां बेट, पायल और दाखा पुलिस थानों में पहले ही छह मामले दर्ज हैं। दूसरे मामले में गांव रूमी की सिंदर कौर शिंदो को चेकिंग के दौरान 40 नशीली गोलियां और 100 कैप्सूल सहित पकड़ा।

————-

Leave a Comment