बद्दोवाल में तीन बाइक सवारों ने राहगीर से मोबाइल फोन और पैसे लूटे, थाना दाखा में केस दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

थाना सुधार के नई आबादी एरिया का रहने वाला युवक स्कूटी से लौट रहा था ड्यूटी कर लुधियाना से

जगरांव 27 फरवरी। थाना सुधार के एरिया में रहने वाले राहगीर से तीन बाइक सवार लोगों को दाखा थाने के इलाके में लूट लिया। पीड़ित अमित कुमार निवासी नई आबादी अकालगढ़ ने थाना दाखा की पुलिस से शिकायत की।

अमित ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी खत्म करके स्कूटी पर घर लौट रहा था। जब वह बद्दोवाल पुल पर पहुंचा तो उसने अपनी स्कूटी साइड में रोकी और फोन सुनने लगा। पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और उन्होंने बाइक रोककर मेरा मोबाइल फोन, पर्स जिसमें 700 रुपए और अन्य जरूरी दस्तावेज थे, एटीएम कार्ड छीन लिया। उन्होंने मुझे डराकर मेरा पेटीएम पिन कोड पूछा और मौके से मुल्लांपुर की तरफ भाग गए।

थाना दाखा पुलिस ने अमित कुमार के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

———–

Leave a Comment