जगरांव : एसएसपी डॉ.अंकुर गुप्ता ने प्रेस क्लब के ओहदेदारों-मेंबरों से की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नशा व अपराध को खत्म करना मुख्य उद्देश्य : एसएसपी

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 27 फरवरी। ग्रामीण पुलिस जिला जगरांव के नव-नियुक्त एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने मीडिया कर्मियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान जगरांव प्रेस क्लब के ओहदेदारों और सदस्यों ने उनको पदभार संभालने के लिए औपचारिक बधाई दी।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन और चेयरमैन अमरजीत सिंह मालवा ने एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को जगरांव क्षेत्र में जनता को पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें ट्रैफिक समस्या, दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए अवैध अतिक्रमण की समस्या और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टे व जुए के धंधे के बारे में भी जानकारी दी।  इसके अलावा क्षेत्र में तस्करों द्वारा बेखौफ होकर नशे का धंधा करने के बारे में भी बताया।

एसएसपी डॉ.अंकुर गुप्ता ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही नशा तस्करी के बड़े मगरमच्छों को पकड़कर जेल भेजेंगे। उन्होंने लोगों से निडर होकर ऐसे तस्करों के बारे में जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यातायात समस्या का सुचारू रूप से समाधान किया जाएगा। उन्होंने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कोठे खजूरां रोड बाईपास को भारी वाहनों के लिए चालू कर दिया जाएगा व शहर को भारी वाहनों से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जुआरियों और ठगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर गुरइकबाल सिंह, डीएसपी-डी के अलावा प्रेस क्लब से जुड़े सुखदीप नाहर, सचिव चरणजीत सिंह चन्न, परवीन धवन, जसविंदर सिंह बॉबी सहजल और अमित खन्ना आदि मौजूद थे।

————–

 

Leave a Comment