डॉक्टर खिलाप चार्जशीट दाखिल, मरीजों की दवाएं बाजार में बेचने का आरोप, 22 केंद्र सील, 23 हजार गोलियां बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 28 फरवरी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने दो महीने के भीतर ही मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो की विशेष अदालत में चंडीगढ़ निवासी अमित बंसल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अमित बंसल के पंजाब में 22 नशा मुक्ति केंद्र हैं। आरोप है कि वह नशा मुक्ति केंद्रों में मरीजों को मिलने वाली दवाइयां बाजार में बेचता था। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और 120बी के तहत चार्जशीट दाखिल की है। विजिलेंस ने 15 जनवरी को 22 नशा मुक्ति केंद्रों को सील कर दिया था।

मरीजों की दवाइयां बाहर बेचता था

डॉ. अमित बंसल नशे के आदि लोगों को इलाज के लिए एडनोक-एन 0.4 और एडनोक-एन 2.0 (ब्यूप्रेनॉर्फिन और नेलोक्सोन) की गोलियां देता था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इन नशा मुक्ति केंद्रों में उक्त गोलियों का दुरुपयोग कर रहा था और ये गोलियां बाजार में ऐसे लोगों और नशे के आदी लोगों को बेची जा रही थीं, जिनका नाम इन नशा मुक्ति केंद्रों की सूची में शामिल नहीं था।

पहले गोलियां और ड्रग मनी पकड़ी थी

इससे पहले डॉक्टर अमित बंसल के लुधियाना स्थित सिमरन अस्पताल और नशा छुड़ाने केंद्र के कर्मचारियों विदंत और कमलजीत सिंह के खिलाफ थाना एसटीएफ, फेज-4, मोहाली में 05 अक्टूबर 2022 को दर्ज किया गया था। इन कर्मचारियों द्वारा दिए गए इकबालिया बयानों के आधार पर उनके पास से करीब 23 हजार गोलियां और 90 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई थी। उसी दिन एसटीएफ की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर की मौजूदगी में उक्त सिमरन नशा छुड़ाने केंद्र की जांच की, जहां रिकॉर्ड के अनुसार 4610 गोलियां कम पाई गईं थी।

Leave a Comment