बैंबी ने सम्मान प्रकट करने के लिए तमाम उद्यमियों का जताया आभार
लुधियाना 27 फरवरी। निकल, सिल्वर और गोल्ड प्लेटिंग में माहरथ हासिल करने वाले बिक्रमजीत बैंबी इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। उनको अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनरेरी डॉक्ट्रेट इन इलैक्ट्रोप्लेटिंग अवॉर्ड से नवजाने पर नामचीन उद्यमियों ने उनको बधाई दी। इस मौके पर बैंबी ने सम्मान देने के लिए उद्यमियों का आभार जताया।
यहां काबिलेजिक्र है कि 8 मई, 1950 को जन्मे डॉ.बैंबी लुधियाना के सराभा नगर इलाके के रहने वाले हैं। साल1972 में पंजाब यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद, मेटल फिनिशिंग में उच्च अध्ययन के लिए यूके गए। वहां प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल फिनिशिंग की फेलोशिप प्राप्त की। फिर यूके इंग्लैंड में व्यावहारिक कार्य का समृद्ध अनुभव प्राप्त किया। वर्ष 1974 में एचजी इलेक्ट्रोप्लेटर्स लिमिटेड लंदन में एक साल तक काम बैंबी ने काम किया। दुनिया के शीर्ष ब्रांडों पर विभिन्न प्रकार की धातु रंगाई प्रक्रियाएं कीं। इसके बाद वर्ष 1976 में भारत लौटने के बाद एवन साइकिल लिमिटेड में प्लेटिंग और पेंट प्लांट हेड के रूप में अपनी सेवाएं दी। फिर 1977 से आज तक राष्ट्रीय उद्योगों के प्रबंध निदेशक और संस्थापक भागीदार के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।