सोनीपत का मामला, सात लोगों के ठिकानों पर पहुंची आईटी टीम टैक्स
हरियाणा 27 फरवरी। यहां नगर निकाय चुनाव के बीच वीरवार को इनकम टैक्स विभाग ने सोनीपत में छापेमारी की। इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता नीरज आत्रेय समेत सात लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गई।
इस मामले में सूत्रों का कहना है कि प्रॉपर्टी से जुड़े वित्तीय लेनदेन और टैक्स चोरी को लेकर इनकम टैक्स की टीम दिल्ली और हरियाणा में जांच कर रही है। इस मामले में भाजपा नेता नीरज आत्रेय के अलावा अमित जैन, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार और मनोज दलाल प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का काम करते हैं। इनके अलावा दो और लोग शामिल हैं, इनके नाम सामने नहीं आए हैं।
इनकम टैक्स की टीम ने इनके आवास पर रेड की। अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौके पर तैनात किए गए। बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक लगाई गई। नीरज सोनीपत से BJP की इकाई में मीडिया प्रभारी से लेकर, भाजपा प्रवक्ता समेत एक कई पदों पर रह चुके हैं। राजनीति के साथ-साथ प्रॉपर्टी कारोबार में भी जुड़े हुए हैं। वहीं अमित जैन की सोनीपत की अनाज मंडी में दुकान हैं। इसके अलावा वह प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं। इससे पहले 13 फरवरी को ईडी की टीम पानीपत के भाजपा नेता और पूर्व भाजपा सांसद संजय भाटिया के मौसा नीतिसैन भाटिया के घर पहुंची थी। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में यहां 17 घंटे टीम मौजूद रही। टीम ने 40.62 लाख कैश और 1.61 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की।
————-