कैनाल रोड पर एमडीबी ग्रुप द्वारा पाम जुमेरा कॉलोनी बनाने का मामला
लुधियाना 27 फरवरी। लुधियाना की कैनाल रोड पर गांव चकना पुली के पास एमडीबी कंपनी की और से पाम जुमेरा नामक कॉलोनी बनाने के दावे किए जा रहे हैं। चर्चा है कि कही न कही लोग इस एमडीबी कंपनी को देश के नामी एमबीडी ग्रुप का ही वेंचर समझ रहे हैं। इसी भुलेखे में लोग इसमें इन्वेस्टमेंट करने को भी आगे आ रहे हैं। क्योंकि एमडीबी कंपनी समेत कई कंपनियों द्वारा नामी ग्रुपों के नाम से मिलता जुलता नाम रख लिया जाता है। जिस कारण लोगों को इसका पता नहीं चल पाता। हालांकि अब इस मामले में एमबीडी ग्रुप की और से भी संज्ञान ले लिया गया है। एमबीडी ग्रुप का क्लियर कहना है कि उनका एमडीबी कंपनी के साथ किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं है। न ही एमबीडी ग्रुप की और से लुधियाना में कोई कॉलोनी काटी जा रही है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस कॉलोनी के लिए सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें। यह जानकारी एमबीडी ग्रुप की और से प्रैस नोट जारी कर सांझी की गई है।
किसी कंपनी के साथ हिस्सेदारी नहीं
एमबीडी ग्रुप की और से जारी किए प्रैस नोट में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी रियल एस्टेट सेक्टर में किसी कंपनी के साथ हिस्सेदारी नहीं है। ग्रुप द्वारा कहा गया कि उनका लुधियाना में किसी प्रोजेक्ट से कुछ लेनदेन नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य ऑफिस नई दिल्ली गुलाब भवन में स्थित है।
क्या नए सीए व एसीए ले पाएंगे एक्शन
वहीं, पंजाब सरकार की और से ग्लाडा के सीए व एसीए का तबादला कर दिया गया है। जिसके चलते अब ग्लाडा के नए सीए संदीप कुमार और एसीए ओजस्वी नियुक्त किए गए हैं। अब देखना होगा क्या उनकी तरफ से इस मामले में एक्शन लिया जाएगा या नहीं। वैसे बात करें एसीए ओजस्वी की तो वे पहले भी वह ग्लाडा में इसी पद पर तैनात रहे हैं। उनकी और से अपने कार्यकाल के दौरान कई मामलों में नुकेल डाली थी। उनकी और से अपनी पहली पारी में तो सख्त एक्शन लिया था, लेकिन अब देखना होगा कि दूसरी पारी में कार्रवाई करेगें या नहीं।