जालंधर 27 फरवरी। जालंधर के ईदगाह मोहल्ले में दर्दनाक हादसा हुआ। जहां 10 वर्षीय बच्चे दानिश की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह छत पर पतंग उड़ा रहा था और उसकी डोर हाई टेंशन तारों में फंस गई। पतंग निकालने के प्रयास में दानिश ने गलती से बिजली की मुख्य तार को छू लिया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया। परिवारिक सदस्यों ने तुरंत उसे गढ़ा के एसजीएल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
हाई टेंशन तारों को घरों से दूर रखने की मांग
इलाके के पूर्व पार्षद पाली ने कहा कि पावरकॉम को इन हाई टेंशन तारों को मकानों से दूर रखने की व्यवस्था करनी चाहिए। इस संबंध में वे बिजली विभाग के एसडीओ और जेई से मिलकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। मौके पर मौजूद पड़ोसी सोमनाथ ने बताया कि दानिश लोहे की पाइप के सहारे पतंग उतारने की कोशिश कर रहा था, तभी हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही वह छत से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि वह खुद पास ही बैठे हुए थे और दानिश को कई बार चेतावनी दी थी कि ऐसा न करे, लेकिन वह नहीं माना और वह भयानक हादसे का शिकार हो गया।