पंजाब : कोरोना का तीसरा मामला फिरोजपुर में मिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा से यहां माता-पिता से मिलने आया युवक कोविड पॉजिटिव

फिरोजपुर, 27 मई। पंजाब में अब मोहाली, अमृतसर के बाद अब फिरोजपुर में कोरोना का तीसरा मामला सामने आ गया। कोरोना संक्रमित युवक हरियाणा के अंबाला में रह रहा है और उसके माता-पिता फिरोजपुर में रहते हैं।

युवक के पिता रेलवे में कार्यरत हैं और रेलवे की सूर्य एन्क्लेव कॉलोनी में रहते हैं। संक्रमित युवक अपने माता-पिता से मिलने यहां आया था। वह बीमार था और उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बाद में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। इससे एक दिन पहले अमृतसर में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिला था।

————

 

डेराबस्सी नगर परिषद में गलीनालियों के निर्माण के सिविल वर्क में अनियमितताएं बरतने के आरोप में डेराबस्सी के एक निर्माण ठेेकेदार के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है। एमएलए कुलजीत रंधावा के निर्देशों से डेराबस्सी नप के ईओ रवनीत सिंह की शिकायत पर बीएनएस 316(5), 324(3) और 326(बी) के तहत दि गोपाल कॉपरेटिव सोसाइटी के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी सोसाइटी के खिलाफ जीरकपुर में भी इसी आरोप में एक और शिकायत विचाराधीन है।