महाशिवरात्रि पर जगह जगह जलाभिषेक पूजन व भंडारे
हलका विधायक समेत नतमस्तक हुए कई नेता
डेराबस्सी 26 Feb : आसपास के गावों में शिवरात्रि को समर्पित जगह जगह पूजन व भंडारों का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में कतारों में लगकर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। हरिपुर कुड़ां के नीलकंठ महादेव मंदिर में बतरा परिवार की देखरेख में इस बार भी विशाल शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया। यहां शिव दरबार के अलावा मेले में शिव परिवार की झांकियां, गायक संजय सांवरिया द्वारा भजन कीर्तन व भंडारे समेत जागरण मंडल ने रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में व्रत वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की अलग से व्यवस्था की गई। आयोजकों में रविंद्र बत्रा ने बताया इस मौके विशेष रुप से एमएलए कुलजीत रंधावा, नगर प्रधान नरेश उपनेजा, पूर्व प्रधान मुकेश गांधी समेत नेताओं ने पूजा अर्चना में हाजिरी लगाई। एमएलए ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हलका वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देवों के देव महादेव को समर्पित महाशिवरात्रि पर चंद्रमा और पृथ्वी का संरेखण एक मजबूत चुंबकीय खिंचाव पैदा करता है । उनका ध्यान करने से लोगों को चेतना की उच्च अवस्था का अनुभव करने में मदद मिलती है। महाशिवरात्रि के दौरान उपवास करना केवल एक धार्मिक अभ्यास नहीं है, इसके वैज्ञानिक लाभ भी हैं।
फोटो सहित
डेराबस्सी001: डेराबस्सी के हरिपुर कुड़ां में जल चढ़ाते हुए एमएलए कुलजीत रंधावा।