मूर्ति स्थापना समारोह में बाबा जी का होगा अलौकिक श्रृंगार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

*श्याम भक्तों द्वारा निकाली जाएगी पैदल निशान यात्रा*

 

चंडीगढ़ रोड कोहाडा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में 6मार्च से शुरु हो रहे पांच दिवसीय मूर्ति स्थापना समारोह को लेकर ट्रस्ट के प्रदीप मित्तल,संदीप अग्रवाल, अनिल मित्तल,एल.आर.मित्तल की अध्यक्षता में निमंत्रण देने का दौर जारी है।इस कड़ी के उपलक्ष्य में अकाली नेता रणजीत सिंह ढिल्लो,एप्पल एंटरप्राइस,पूजा इंडस्ट्रीज,यूनिस राजू रबड़,यूनिक   साइकिल कंगनवाल,लक्ष्य इंडस्ट्रीज, आर. एस.इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिए गए। निमंत्रण लेते हुए रणजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उनको बाबा के मूर्ति स्थापना समारोह में जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मित्तल ने बताया कि 10 मार्च को विशेष रूप से खाटू श्याम से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण के साथ बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।मूर्ति स्थापना उपरांत बाबा जी का अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा।जो कि देखने योग्य होगा। मंदिर में बाबा जी की मूर्ति स्थापना समारोह को लेकर भक्तों द्वारा पैदल निशान यात्रा निकाली जा रही है।जो विभिन्न भागो से होती हुई मंदिर में संपन्न होगी।

 

इस अवसर पर रवि गोयल,धीरज सिंगला,पुनीत अरोड़ा,नितिन गर्ग,प्रदीप यादव,विजय भल्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment