जालंधर 26 फरवरी। जालंधर की जनता कॉलोनी के पास गली में घूम रहे युवकों पर पंजाब पुलिस के एएसआई ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पंजाब पुलिस का एएसआई गाड़ी चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि घटना में किसी भी युवक को कई ज्यादा चोट नहीं आई। मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस को दी गई है। फिलहाल मामले में सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। मोहल्ला वासियों ने आरोपी पुलिस मुलाजिम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
किसी तरह किया बचाव
पीड़ित जनता कॉलोनी के रहने वाले बावा ने बतया कि, वह मोहल्ले में श्री गुरुद्वारा साहिब के पास अपने दोस्तों के साथ टहल रहा था। इसी दौरान पंजाब पुलिस का एक एएसआई अपनी कार में सवार होकर आया और अनियंत्रित कार उन पर चढ़ाने लगा। गनीमत रही कि सभी ने किसी तरह बचकर अपनी जान बचाई। जब युवकों ने एएसआई का विरोध किया तो आरोपी ने दोबारा से अपनी कार उन पर चढ़ाने की कोशिश की। घटना में बावा को मामूली चोटें आईं हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बावा अपने दोस्त नितीन और दीप के साथ थे।
पीड़ित का आरोप – नशे में था एएसआई परमजीत
पीड़ितों ने पुलिस को दिए गए बयानों में कहा कि, एएसआई परमजीत सिंह पम्मा है, जो नशे में धुत्त था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।मोहल्ला वासियों ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।