तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा साथी जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 26 फरवरी। बठिंडा में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी जख्मी हो गया। हादसा मलोट रोड पर बल्लुआना गांव के पास हुआ। हादसे में बाइक कार के अंदर धंस गई और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर यादविंदर कंग, एम्बुलेंस 108 और एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। जख्मियों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान जसवीर सिंह के रूप में हुई, जो सब्जी मंडी के पास रहता था। दूसरे घायल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Leave a Comment