कोट मंगल सिंह के घर पर फायरिंग करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
लुधियाना 26 फरवरी। कोट मंगल सिंह इलाके में 23 फरवरी को एक घर पर फायरिंग करने के मामले में थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात जेल में बैठे नशा तस्कर के कहने पर की गई थी। तस्कर द्वारा पैसों के विवाद के चलते सिर्फ डराने के लिए गोलियां चलवाई गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से एक 32 बोर की पिस्टल, चार कारतूस, दो दातर बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान शिमलापुरी न्यू जनता नगर के नवदीप सिंह उर्फ नवी, बलवंत सिंह और प्रीत नगर के नीतीश कुमार के रुप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसीपी सतविंदर सिंह विर्क और थाना डिवीजन नंबर छह की एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा 23 फरवरी को कोट मंगल सिंह के एक घर पर फायरिंग की थी। जिसके चलते थाना डिवीजन नंबर छह में सोनिया रानी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी।
पुलिस को देखकर भागे बदमाश, गड्ढे में गिरे
इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि पुलिस द्वारा इलाके की सीसीटीवी फुटेज चैक की। जिसके बाद पता चला कि बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर आए थे। जिसके बाद मामले की गंभीरता से जांच की। पुलिस को पता चला कि आरोपी शेरपुर चौक के पास वारदात करने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने रेड की तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले। जिस कारण तीनों भागते हुए गड्ढे में जा गिरे। जिससे दो बदमाशों की टांग टूट गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता का परिवार भी नशा तस्कर
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता सोनिया रानी का कंजिन जोनी नशा तस्कर है। करीब 10 महीने पहले जोनी और उसकी पत्नी परसीचा को एसटीएफ ने 800 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह जेल में बंद है। वहीं सोनिया खुद नशा तस्करी केस में जमानत पर है। जबकि जोनी की मां नीरम भी नशा तस्करी केस में जमानत पर आई है। वारदात के समय वह हरिद्वार गई हुई थी।गिरे। जिससे दो बदमा पुलिस द्वारा
जेल में बैठे नशा तस्कर ने कराया हमला
एसीपी सतविंदर सिंह विर्क ने बताया कि शिकायतकर्ता का कंजिन जोनी जेल में बंद है। उसका अमन नाम के एक नशा तस्कर के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। अमन भी उसी जेल में बंद है। कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा भी हुआ था। पता चला है कि जोनी ने अमन के पैसे देने थे। लेकिन पैसे न देने के चलते उसने दबाव डालने और दबदबा बनाने के लिए फायरिंग करवाई थी। जल्द पुलिस अमन को प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी।
पैसे देकर करवाई वारदात, यूपी से लाए थे असलह
इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि अमन ने गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों को पैसे देकर वारदात के लिए हायर किया था। लेकिन कितने पैसों में डील हुई, इसकी जांच चल रही है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह असलह यूपी से लेकर आए थे। उन्होंने मौके पर तीन फायर किए थे। एसएचओ कुलवंत कौर अनुसार आरोपी नवदीप पर पहले भी ईरादा कत्ल के दो व मारपीट समेत चार मामले दर्ज है। जबकि बलवंत और नितिश का अभी क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।