अनशन पर बैठे डल्लेवाल को 103 डिग्री बुखार, रखी जा रही पानी की पट्टियां, कीटोन रिपोर्ट पॉजिटिव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 26 फरवरी। पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 93 दिनों से अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई है। अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें बुखार आ गया है। उन्हें इस समय 103.6 डिग्री बुखार है।डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उनके सिर पर पानी की पट्टियां रखकर बुखार कम करने की कोशिश की जा रही है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि कल उनकी तबीयत खराब हो गई थी। मेडिकल रिपोर्ट्स में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की यूरिन रिपोर्ट्स में कीटोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा सरकार से कहा है जिस तरह शंभू पर बैरिकेडिंग हुई, जैसे इंटरनेशनल बॉर्डर पर होती है, उसे हटाया जाए।

19 मार्च दिल्ली कूच का प्रोग्राम टला

किसानों और केंद्र सरकार के बीच करीब एक साल बाद 14 फरवरी से दोबारा बातचीत शुरू हुई है। दो चरण की बातचीत हो चुकी है। 22 तारीख को केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान की अगुवाई में मीटिंग हुई थी। मीटिंग में किसानों ने अपना पक्ष रखा था। इसके किसानों पेश किए तथ्यों को केंद्र सरकार ने मांगा है। ताकि वह इस बारे में अपने माहिरों से राय ले पाए। इसके बाद हरियाणा और पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच पर अपना फैसला टाल दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीते दिन सोमवार ही इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली कूच का फैसला 19 मार्च के बाद लिया जाएगा।

Leave a Comment