व्यापारियों के लिए राज्य और जिला स्तरीय सुरक्षा बोर्ड बनेंगे : केजरीवाल
—-
पटियाला में आप सुप्रीमो केजरीवाल ने किया महाराजा अग्रसेन स्मारक का शिलान्यास
पंजाब, 25 मई। दिल्ली में सत्ता खोने के बाद अब पंजाब में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह की कोताही नहीं करना चाहती है। रविवार को आप सुप्रीम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगवंत मान ने पटियाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यही संकेत दिए। यहां महाराजा अग्रसेन स्मारक का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने पटियाला स्थित काली माता मंदिर में माथा टेका।
इस मौके आप सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंडस्ट्री को लेकर इतने बड़े ऐलान करने जा रहे हैं कि लोगों ने सोचे भी नहीं होगे। कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार राज्य और जिला स्तर पर बोर्ड बनाएगी। सरकार की पालिसी भी इसी बोर्ड के जरिए बदली जा सकती है। केजरीवाल ने कहा कि यदि कोई विधायक या पुलिस अधिकारी तंग करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। व्यापारी खुलकर काम करें, बिना झिझक से ईमानदारी से व्यापार करें। व्यापारियों से अनुरोध है कि अपने ग्राहकों से कभी बेइमानी ना करे।
इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने भी पंजाब की आप सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के साथ समाज के हर वर्ग के साथ ही कारोबारियों के हकों को लेकर भी अहम चर्चा की।